धूम मचाने आ गया बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट, फुल चार्ज में चलेगा
50 दिन
तक
Oukitel ने अपना लेटेस्ट टैबले Oukitel OT5 स्मार्ट टैबलेट को लॉन्च कर दिया है
शानदार डिज़ाइन के साथ इसमें 12-इच का डिस्प्ले और शानदार फीचर्स दिए गए है
OT5 का शानदार 12-इंच डिस्प्ले मिलता है. जिसमे क्रिस्टल-क्लियर 2K रिजॉल्यूशन और प्रभावशाली 86% स्क्रीन-टू-बॉडी दी गई है
यह टैब TÜV SÜD द्वारा सर्टिफाइड है यानी कि उपयोगकर्ता हानिकारक नीली रोशनी से सुरक्षित हैं. जिसको आंखों पर लंबे समय तक उपयोग करना आसान हो जाता है
OT5 में 12GB रैम मिलती है, जो इसे एक शक्तिशाली मल्टीटास्किंग टैबलेट बनाती है.
इस टैबलेट में 256GB ROM दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस टैबलेट में 16MP का मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कि क्रिस्प और स्पष्ट वीडियो मीटिंग सक्षम बनाता है.
बता दें इस टैबलेट की विश्व प्रीमियर कीमत सिर्फ $199.99 यानी की करीब 17 हजार रुपये है