Oukitel ने टैबलेट्स में नया डिवाइस OT8 Smart Tablet पेश कर दिया है। स्लिम बॉडी वाले इस डिवाइस की मोटाई 7.8mm की हैं !
इस टेबलेट का वजन 515 ग्राम का है, जिसमें 11 इंच साइज का 2K TUV SUD डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम दी गई है।
कंपनी ने इसकी सेल की घोषणा भी कर दी है जिसके साथ में लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है।
Oukitel OT8 Smart Tablet की कीमत 179.99 डॉलर यानी लगभग 15,000 रुपये रखी गई है।
आप इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Oukitel Official Store से खरीद सकेंगे। बता दें सेल 22 जनवरी से 28 जनवरी के बीच में जारी रहेगी।
कंपनी के मुताबिक , पहले 200 कस्टमर्स को कॉम्पलिमेंट्री के तौर पर BT20 स्मार्टवॉच भी दी जाएगी।
Oukitel OT8 Smart Tablet के स्पेसिफिकेशंस देखें तो इसमें 11 इंच का 2K TUV SUD डिस्प्ले मौजूद है।
डिवाइस में Widevine L1 सपोर्ट मिलता है, जिससे कि इसमें एचडी कंटेंट स्ट्रीमिंग भी Disney+ और Amazon Prime जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर की जा सकती हैं ।
इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 6 जीबी रैम दी गई है, और इसे 30 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
स्टोरेज 256 जीबी की है। कंपनी ने इसके साथ भी TF कार्ड के साथ 1TB तक बढ़ाने का विकल्प दिया है।