अक्सर सर्दियों में हमारे हाथ सबसे ज्यादा ठंडे रहते हैं. जिससे बचने के लिए हम अक्सर हीटर या सिगड़ी का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन इनका इस्तेमाल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. हीटर से हवा सूखी हो जाती है, जिससे त्वचा में रूखापन आ जाता है
ऐसे में यदि आप सेहत का ध्यान रखते हुए अपने हाथों को गर्म रखना चाहते हैं, तो आपके लिए Pocket Electric Hand Warmer Heater एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है
Pocket Heater एक छोटा और हल्का डिवाइस होता है, जिसे जेब में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसे फोन की चार्जर से चार्ज किया जा सकता है ! जब भी आपको ठंड लगे, तो इसे ऑन करके जेब में रखकर सर्दी से बचा जा सकता है.
बता दें Pocket Heater का साइज 8.3 x 8.1 x 3.3cm है. जिसे USB या फिर बैटरी से चलाया जा सकता है
यह एक प्यारा सा स्माइली फेस डिजाइन वाला हीटर है, जो दिखने में खिलौने जैसा दिखता है.
यह Pocket Heater अमेजन पर ₹449 की कीमत पर उपलब्ध है , जिसकी एक्चुअल कीमत ₹999 से 55% कम है.