सबसे कम कीमत में गदर मचाने आया POCO का ये धुआंधार स्मार्टफोन

पोको ने अपनी सी-सीरीज  तहत  एक नए फोन  को जोड़ दिया है। जिसे ग्लोबल बाजार में POCO C65 नाम से पेश किया गया है

POCO C65 में कंपनी ने 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। जो 1600×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 600निट्स ब्राइटनेस और वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है।

डिस्प्ले

फोन में बेहतर ऑपरेशन के लिए मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट दी गई है, जो कि बेहतर मानी जाती है 

प्रोसेसर

फ़ोन में  6GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज दिया गया  है। इसके अलावा फोन में वर्चुअल रैम तकनीक के साथ इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है

स्टोरेज

POCO C65 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जे साथ 50 MP का AI प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद  है

कैमरा

बैटरी के मामले में डिवाइस लंबी चलने वाली 5000एमएएच बैटरी और 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है

बैटरी

फ़ोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5मिमी हेडफोन जैक, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए है

अन्य

POCO C65 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड है जो एमआईयूआई 14 पर रन करता है।

OS