आ रहा है कम बजट वाला POCO C65 स्मार्टफोन,  IMEI साइट पर लिस्ट हुआ

पोको अपनी सी-सीरीज के तहत अपने POCO C65 स्मार्टफोन को घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही डिवाइस को भारत सहित अन्य बाजारों में भी पेश किये जाने के संकेत मिले है

बता दें यह स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर 2310FPCA4G और 2310FPCA4I के साथ दिखाई दिया

साथ में यह भी खबर आ रही है कि  POCO C65 मोबाइल आने वाले Redmi 13C स्मार्टफोन का रीब्रांड वर्जन होगा।

इसके अलावा पोको के नए स्मार्टफोन POCO C65 के फीचर्स  रेडमी 13C के जैसे होने की उम्मीद है ! हालांकि अभी Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन का खुलसा नहीं हुआ है

POCO C65 स्मार्टफोन में  6.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले में मिल सकता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन के साथ आएगा

डाटा स्टोर करने के लिए फ़ोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल

कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ इसमें 50 MP का प्राइमरी रियर कैमरा लेंस और 5 MP का सेल्फी कैमरा शामिल  है।

फ़ोन में तगड़ी  5000एमएएच बैटरी मिल सकती है जो  10वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है