पोको और रेडमी आने वाले कुछ दिनों में अपने दो सस्ते स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है । जिसमे POCO M6 Pro 4G और Redmi Note 13 Pro 4G नाम से बाजार में एंट्री मिल सकती है
एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक POCO M6 Pro 4G फोन को 2312FPCA6G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुए है
लीक हुई इमेज के मुताबिक़ POCO M6 Pro 4G में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। जो 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ मिल सकती है
लीक के मुताबिक यह भी सामने आया है कि POCO M6 Pro 4G फोन Redmi Note 13 Pro 4G (23117RA68G) का रीब्रांड वर्जन हो सकता है
बता दें यह डिवाइस MIUI 14 पर काम करेगा ! साथ ही इसमें एनएफसी सपोर्ट भी मिलने वाला है
अगर Redmi Note 13 Pro 4G की बात है करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह डिवाइस भी MIUI 14 पर काम करेगा