भारत में जल्द ही कई ब्रांड्स के फोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं, जिसमें POCO भी शामिल है ! जो कि X6 सीरीज लॉन्च करेगा !
इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन POCO X6 और POCO X6 Pro दोनों को लॉन्च कर सकती है ! लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स लीक हो गई हैं
कंपनी ने POCO X6 सीरीज के लांच को कन्फर्म कर दिया है, जिसके चलते इसके फीचर को टीज कर रही है.
इसके साथ ही कंपनी POCO M6 Pro 4G स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च कर सकती है !
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के टीजर के मुताबिक, POCO X6 सीरीज 11 जनवरी को लॉन्च होने वाली हैं
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि POCO X6 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ पेश होगा
POCO X6 Pro चीन में लॉन्च हुए Redmi K70e का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक POCO X6 Pro में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. जिसकी कीमत 1299 दिरहम (लगभग 29,469 रुपये) होगी.