12GB रैम और 512GB स्टोरेज में आ सकता है POCO X6 Pro 5G, देंखे पूरी डिटेल

पोको अपनी X6 सीरीज की तैय्यारी कर रहा  है। जिसमें  POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G जैसे दो मॉडल जल्द लॉन्च होने अनुमान हैं

POCO X6 Pro 5G को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 2311DRK48G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुआ  है। जिसमें  आखिर में G का मतलब ग्लोबल होता  है यानी कि  कि यह ग्लोबली जल्द पेश होगा।

इस साइट पर फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ स्पॉट हुआ  है, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम +512GB स्टोरेज मौजूद  है।

डिवाइस में 5जी और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलने की डिटेल भी देखने को मिलती हैं  

रिपोर्ट्स के मुताबिक POCO X6 Pro 5G फोन में  हाइपरओएस 1.0 पर काम करेगा  

बैटरी चार्जिंग के लिए 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक की जानकारी भी लिस्टेड कर दी गई  है।

POCO X6 Pro 5G में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलने की उम्मीद है। जिस पर 1.5के रिजॉल्यूशन और 1800 निट्स ब्राइटनेस मिल सकती है