ISRO का बाहुबली रॉकेट PSLV आदित्य-L1, भर चुका है 59 उड़ानें

आदित्य-L1 मिशन अपनी यात्रा पर निकल गया है. बता दें यह भारत का पहला सूर्य मिशन है

आदित्य-L1 को PSLV-XL रॉकेट अंतरिक्ष में लैंग्रेज पॉइंट 1 के पास छोड़ेगा

इस रॉकेट की ऊंचाई 145.62 फीट है ! लॉन्च के समय इसका वजन 321 टन था

PSLV-XL चार स्टेज का रॉकेट है. यह आदित्य-L1 को पृथ्वी की निचे वाली कक्षा में छोड़ेगा, जिसकी पेरिजी 235 किलोमीटर और एपोजी 19,500 किलोमीटर होगी

जानकारी के लिए बता दें  पेरिजी पृथ्वी से नजदीकी दूरी को कहा जाता हैं और एपोजी अधिकतम दूरी को कहते हैं. आदित्य-L1 का वजन 1480.7 किलोग्राम है

लॉन्च के करीब 63 मिनट बाद यह रॉकेट से अलग हो जाएगा 

यह PSLV-XL रॉकेट आदित्य-L1 को मात्र 25 मिनट में तय कक्षा में पहुंचा देगा

यह इस रॉकेट की सबसे लंबी उड़ानों में से एक होगी . इससे पहले इसकी इतनी लंबी यात्रा साल 2021 में ब्राजील के अमेजोनिया समेत 18 सैटेलाइट की उड़ान थी

 बता दें इस उड़ान में एक घंटा 55 मिनट का समय लगा था