जगुआर लैंड रोवर JLR
ने लॉन्च की दमदार न्यू ब्रांड कार
Range Rover Velar
जगुआर लैंड रोवर (JLR) इंडिया ने अपनी नयी Range Rover Velar Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया है
JLR ने कार में कुछ बदलाव किए हैं, जैसे- फ्रंट बंपर को बदला दिया है इसके अलावा नई एसयूवी में अलॉय व्हील के नए सेट मिलते है
कंपनी ने Range Rover Velar कार की बुकिंग 25 जुलाई से स्टार्ट कर दी है बता दे लॉन्च होने से पहले ही इसकी 750 यूनिट्स बुक हो गयी है
कपनी ने Range Rover Velar को पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया है
इस लग्जरी कार के पीछे में सबसे बड़ा अंतर टेल लाइट में नई LED गाइड लैंप लगायी गयी है
Range Rover Velar में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.जो की 246 bhp और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
भारत में इस लेटेस्ट न्यू लग्जरी SUV का एक्स-शोरूम प्राइस 94.3 लाख रुपये रखी गयी है