Realme 11 5G पर मिल रहे धांसू ऑफर्स, जानें कहां मिल रही बड़ी डील
दिवाली के मौके पर अगर आप कोई नया 5जी फोन खरीदना चाहते है तो टेक कंपनी रियलमी अपने कमाल स्मार्टफोन पर बम्प्पर ऑफर्स लेकर आई है।
Realme 11 5G इन दिनों तगड़ी डील्स व डिस्काउंट के साथ सेल के साथ उपलब्ध है। फ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन व फ्लिपकार्ट से भी बेहतरीन स्कीम के साथ खरीद सकते है
Realme 11 5G फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है, जिसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसकी कींमत 18,999 रुपये थी
वहीं इसके 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज सपोर्ट करने वाले फोन 19,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इस सेल के तहत इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 16,999 रुपये और 18,499 रुपये में खरीद सकते है
फोन का 8GB+128GB वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 2,000 रुपये का कूपन दे रही है। साठग ही फोन का 8GB+256GB वेरिएंट खरीदने पर कंपनी 1,500 रुपये का कूपन दे रही है।
वही MobiKwik से पेमेंट करने पर 20% तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोन के साथ realme Air 5 खरीदने पर ₹1,400 रुपये तक की छूट दी जा रही है
इसके अलावा यह फ़ोन 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। वही realme VIP ग्राहकों को 2X Coins और realme Care+ पर 50% का डिस्काउंट भी मिल रहा है ।