108MP कैमरा के साथ Realme C67 4G हुआ ग्लोबली लॉन्च ! मिलेगी 16GB RAM

Realme C67 5G फोन इंडिया में लॉन्च गया है, जिसे आप सिर्फ 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं ।

फ़ोन में 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है।

इन दोनों वेरिएंट्स की कींमत  क्रमश: 2,599,000 (13,999 ) और IDR 2,999,000 (15,999) रखी गई  है !  

Realme C67 4G फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलता है। जिसकी स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है

स्क्रीन

यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 बेस्ड है, वहीं  प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलता है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

प्रोसेसिंग

फ़ोन में एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 MP  मेन सेंसर और 2 MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी67 4जी 8 MPफ्रंट कैमरा मिलता है।

कैमरा

पावर बैकअप के लिए Realme C67 4G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग भी मौजूद  है।

बैटरी