बंम्पर ऑफर ! 4000 रुपये सस्ता मिल रहा100MP कैमरा वाला फ़ोन

realme की ओर से इंडिया में ‘Best-Selling Celebration’ सेल की शुरूआत कर दी  गई है। इसके तहत कंपनी ‘नारज़ो’ सीरीज़ फोंस पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही  है

इस ऑफर के तहत आप realme narzo स्मार्टफोन को 4,000 रुपये तक की छूट से साथ खरीद सकते है और इस स्कीम में 5 मोबाइल फोंस सस्ते रेट पर सेल के लिए उपलब्ध है

कंपनी ने 8जीबी रैम वाले  realme narzo 60 प्रो 5जी फोन की कीमत में सीधे 4,000 रुपये की कटौती कर दी है।

बता दें यह मोबाइल पहले 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा था ! लेकिन अब इस फ़ोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसके अलावा इस फोन के अन्य 12जीबी रैम वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है।

वहीं नारजो एन55 स्मार्टफोन 3,000 रुपये की छूट से साथ सेल के लिए उपलब्ध है। जिसमें फोन के 6जीबी रैम वेरिएंट को पहले जहां 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा था

वहीं अब इस मोबाइल को सिर्फ 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे !  वहीं  इस फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 750 रुपये की कटौती हुई है

जिसके बाद फ़ोन का  रेट 8,999 रुपये से घटकर 8,249 रुपये हो गया है।