1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए धाकड़ Red Magic 9 Pro और Red Magic 9 Pro+

Red Magic 9 Pro सीरीज को कंपनी के नए गेमिंग स्मार्टफोन लाइनअप के रूप में गुरुवार को चीन में पेश कर दिया है

कंपनी ने अपनी सीरीज में में दो नए फोन, रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो+ की घोषणा कर दी  है। ये फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप पर बेस्ट हैं।

इतना ही नहीं इन फोन्स को ताकत देने के लिए 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।

फ़ोन में पूरी तरह से सपाट बैक और फुल-स्क्रीन डिसप्ले मिलती है, यानी पीछे की तरफ कोई कैमरा बंप मौजूद नहीं है और स्क्रीन पर कोई फ्रंट कैमरा कटआउट भी नहीं दिया गया  है

इन डिवाइस पर कैमरा सेटअप कस्टम-मेड ग्लास की एक परत दी गई है,

 Red Magic 9 Pro  के 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 4,399  यानी लगभग 51,700 रुपये है। वहीं, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,799 लगभग 57,000 रुपये और CNY 5,199  लगभग 61,100 रुपये है।

दूसरी ओर, रेड मैजिक 9 प्रो+ के 16GB+256GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,499 यानी लगभग 64,600 रुपये है। वहीं 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 यानी लगभग 68,900 रुपये है  

 वही इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन 24GB+1TB मॉडल की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 83,100 रुपये है।