Redmi 13C लॉन्च से पहले ही लीक हुआ ये धांसू फ़ोन

शाओमी जल्द ही बाजार में अपना सस्ता डिवाइस Redmi 13C लॉन्च कर सकता  है। हालांकि अभी कंपनी  ने इसके लॉन्च का खुलासा  नही किया है

लीक हुई इमेज में Redmi 13C रेड और वाइट कलर बॉक्स पैकेज में देखा गया है। बता दे  यह एक फ़ोन का 4 जी मॉडल है।

जानकारी के मुताबिक  फोन को 6.71 इंच के डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने बात कही गई है

Redmi 13C ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में नजर आया है । जिसमे टेक्सचर फिनिश भी मिलने की उम्मीद है

Redmi 13C में 6.71-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है  है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है 

डिस्प्ले

फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आ सकता है 

प्रोसेसर

फ़ोन में  5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी ।

बैटरी