सबकी छुट्टी करने आ गया  11 हजार वाला Redmi 13C 

Redmi 13C ब्रांड का नेक्स्ट स्मार्टफोन  Redmi 13C   होगा जो कि एक लो बजट में लाया जाएगा। फ़ोन जल्द इंडिया में एंट्री होगी ! फिलहाल फ़ोन अमेजन की ग्लोबल साइट पर हुआ लिस्ट किया गया है

Redmi 13C में  20:9 आस्पेक्ट रेशियो  के साथ आएगा,  जो 1650 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट के साथ मिलता है

स्क्रीन

फोन एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 14 पर पेश किया है, जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-जी52 एमपी2 जीपीयू मौजूद है।

प्रोसेसिंग

फ़ोन में  ट्रिपल रियर कैमरा के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP  थर्ड लेंस दिया गया है।

बैक कैमरा

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 13C 5 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है

फ्रंट कैमरा 

पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 16वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है

बैटरी

फ़ोन में  4जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोेरेज मिलती है,  जिसकी कींमत  $140.54 है। यानी कि 11,700 रुपये के करीब है

 हालांकि इस फोन के इंडिया लॉन्च की कोई डिटेल सामने नहीं आई है ! लेकिन अमेजन वेबसाइट पर यह मोबाइल फुल स्पेसिफिकेशन्स और फोटोज़ के साथ लिस्ट हो चूका है