नए स्टोरेज वेरिएंट और जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi A2 Plus

हाल ही में Redmi ने भारत में अपने Redmi A2 Plusप्लस के नए स्टोरेज 128GB वेरिएंट को पेश किया है

कंपनी के घोषणा के अनुसार नए वेरिएंट की कीमत भारत में 8,499 रुपये होगी

Redmi A2 Plus स्मार्टफोन Amazon, Xiaomi eStore और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा

Redmi A2 Plus में डिस्प्ले पर पतले बेजेल्स और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट शामिल है

यह स्मार्टफोन रंग ऑप्शन एक्वा ब्लू, क्लासिक ब्लैक और सी ग्रीन रंग में उपलब्ध है

इस स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.52-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिलता है

Xiaomi स्मार्टफोन को मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर है, जो 12nm प्रोसेस पर बनाया गया है

Xiaomi वेबसाइट पर ऑफर पाने के लिए एक कूपन के जरिए Xiaomi 150 रुपये की छूट भी दे रहा है