आ रहा  16GB RAM वाला  धांसू  Redmi K70e की स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी अपने नए मोबाइल फोन पर काम कर रहा हैं, जो Redmi K70e नाम के साथ पेश होगा ।

ताजा लीक में इसकी कई अहम डिटेल पर से पर्दा उठ गया है ।   

इस  फोन को 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की ओएलईडी पंच-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जायेगा ! जिसकी  स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

स्क्रीन

लीक के मुताबिक Redmi K70e मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300-अल्ट्रा चिपसेट के साथ मार्केट में पेश किया जायेगा । बताते चलें कि यह चिपसेट 1,526,328 AnTuTu score प्राप्त कर चुका है जो कि काफी फास्ट है।

प्रोसेसिंग

फोन  में 16जीबी रैम मैमोरी मिल सकती है, जो 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी। बता दें यह फोन का टॉपएंड वेरिएंट हो सकता है। 

मैमोरी

फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा  के साथ  फोन में 64 MP  ओआईएस प्राइमरी कैमरा, 8 MP  अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 MP  मैक्रो सेंसर मिल सकता है 

बैक कैमरा

Redmi K70e को लेकर सामने आए लीक सामने आया  है कि फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिल सकता है 

फ्रंट कैमरा

पावर बैकअप के लिए Redmi K70e स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकती है 

बैटरी