रेडमी का धाकड़ फ़ोन Redmi Note 13R Pro हुआ लॉन्च, जाने पूरी डिटेल

Xiaomi ने सितंबर महीने में रेडमी नोट 13 सीरीज़ को पेश करते हुए तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ चीन में पेश किए थे।

वहीं आज कंपनी ने इसी सीरीज़ के तहत एक और अपना नया मोबाइल फोन Redmi Note 13R Pro को भी लॉन्च कर दिया है।

बताते चलें कि Redmi Note 13R Pro को इंडिया में POCO X6 Neo नाम से आने की उम्मीद है

फ़ोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर पेश हुआ है,  जो ओएलईडी पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

डिस्प्ले

फ़ोन 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर पेश हुआ है,  जो ओएलईडी पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

डिस्प्ले

Redmi Note 13R Pro एंड्रॉयड 13 पर  काम करता है ! प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद   है। 

प्रोसेसिंग

पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी नोट 13आर प्रो स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ  मिलती है ।

बैटरी

यह मोबाइल 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ  आता है, जिसकी कींमत 1999 Yuan यानी की भारतीय करंसी अनुसार 23,000 रुपये के करीब है

चाइना में यह रेडमी फोन Midnight Black, Time Blue और Morning Light Gold कलर ऑप्शन के साथ सेल के लिए उपलब्ध है