जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 4K
Redmi ने FireOS पर आधारित अपनी स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV 4K भारत में लॉन्च कर दिया है
Redmi Smart Fire TV 4K में 43 इंच की डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K रेजोल्यूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz के साथ आता है
स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है। साथ ही इसकी एक साल की वारंटी भी है। हालांकि, अभी तक इसकी उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह Amazon और Mi.com उपलब्ध हो सकता है
Redmi Smart Fire TV 4K में 24W ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिलता है । इसके अलावा इसमें डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस Virtual:X और DTS:HD ऑडियो एक्सपीरियंस मौजूद है
इस स्मार्ट टीवी में 64-bit क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है ।यह टीवी FireOS पर चलता है
इसके अलावा यह 6 यूजर प्रोफाइल, 12 हजार ऐप्स का एक्सेस, बिल्ट इन एलेक्सा वॉयस एसिस्टेंट और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है
साथ ही इस टीवी के साथ में रिमोट मिलता है, जिसमें प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक और नेटफ्लिक्स का एक्सेस मौजूद है
Redmi Smart Fire TV 4K में मीराकास्ट, एयरप्ले 2, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस है