Reliance Jio ने लॉन्च कर दिया 398 रुपये वाला Plan !

रिलायंस जियो ने अपने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिए  हैं. ये प्लान 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये के साथ मिलते हैं.

इन सभी प्लान्स में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. वहीं JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर्स 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं

बता दें, पहली बार कंपनी ने जियो टीवी प्रीमियम को पेश कर दिया है, इसके पहले जियो टीवी फ्री था

जिसको प्रीपेड और पोस्टपेड फोन प्लान वाले यूजर्स के लिए बंडल किया गया था. ये सभी प्लान 15 दिसंबर 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गए है .

398 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए आपको रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ मिलता है.

इसके अलावा, आपको JioTV प्रीमियम (12 ओटीटी) का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, लेकिन यह केवल 28 दिनों के लिए वैध है.

इसके अलावा 1198 रुपये का प्लान आपको 84 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिल जाता  है.

इसके अलावा, आपको JioTV प्रीमियम (14 ओटीटी) का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता  है.