भयंकर डिस्काउंट 29,999 रुपये वाला OPPO का फ़ोन बिक रहा सिर्फ ₹12765 में

OPPO ने इस साल की शुरूआत में अपने Reno 8T 5G फोन भारत में लॉन्च किया था। जो कि 29,999 रुपये की कीमत पर लाया गया था ! 

वही अब इस महंगे फोन को अब दिवाली के मौके पर तगड़े डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है !  30 हजार का यह फोन सिर्फ 12,765 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है

सबसे बड़ी बात है कि पस फ़ोन पर कोई बैंक ऑफर या कैशबैक नहीं है बल्कि सीधा फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा  है।

 इस भारी छूट के साथ ही अगर IDFC Bank credit card से पेमेंट करते है तो इस पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

 इस फ़ोन  के 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट को  Sunrise Gold और Midnight Black कलर में खरीदा जा सकता है।

इस फ़ोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 108 MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है,  जो 2 MP डेप्थ सेंसर तथा 2 MP माइक्रो लेंस के साथ मिलता है 

बैक कैमरा

वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Oppo Reno 8T 5जी फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 MP का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है

फ्रंट कैमरा

फ़ोन में  4,800एमएएच बैटरी सपोर्ट मिलता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक  के साथ मिलता है

बैटरी

स्मार्टफोन में  2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मौजूद  है। इस फोन स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर चलती है

स्क्रीन