मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को गिफ्ट कर दी देश की सबसे महंगी SUV

दुनिया के दिग्गज अरबपतियों की लिस्ट में अहम स्थान रखने वाले मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को एक महंगी  एसयूवी गिफ्ट में दी है।

बता  दें यह देश की सबसे महंगी एसयूवी बताई जा रही है। जिसका  नाम रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज है।

इस SUV की कीमत करोड़ों रुपये है। बता दें मुकेश अंबानी इससे पहले भी नीता अंबानी को कई बार गिफ्ट दे चुके हैं

एक बार मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को करोड़ों रुपयों का लग्जरी जेट भी गिफ्ट में दे दिया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी को गिफ्ट में मिली इस  एसयूवी का कलर  लाल  है। जिसे हाल ही में मुंबई की सड़कों पर जेड प्लस सिक्यॉरिटी के बीच घिरा देखा गया है 

रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज  एसयूवी कई मामलों में बेहद खास और यह काफी लग्जरी कार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी को गिफ्ट में मिली इस धांसू एसयूवी की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद है । जिसमे रोल्स रॉयस, बेंटले, लैंड रोवर रेंज रोवर, कैडिलेक, टेस्ला, पोर्शे, फेरारी, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, लेक्सस, वॉल्वो और टोयोटा आदि शामिल है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई स्थित अंबानी के घर के गैराज में 150 से ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन है