रॉयल एनफील्ड
बुलेट 350
धांसू लुक के साथ हुई लॉन्च
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने आखिरकार अपनी फेमस बाइक Bullet 350 को लॉन्च कर दिया है
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
इस नए मॉडल को 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में मार्किट में उतारा गया है । बाइक को नए J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है
इसके बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में Disc और रियर में ड्रम ब्रेक मौजूद हैं
वहीं इसके टॉप वेरिएंट में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ Disc ब्रेक दिए गए हैं
नई बुलेट 350 में 349cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मौजूद है जोकि 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है
यही इंजन को कंपनी ने Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 में भी दिया है