रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार गोवा में अपने मोटोवर्स इवेंट के दौरान, अपनी नई हिमालयन यानि हिमालयन 450/452 को घरेलू बाजार में लॉन्च कर ही दिया.
इसके इंजन की बात करें, तो अपडेटेड रॉयल एनफील्ड हिमालयन को में बिल्कुल नया 452 cc लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद है
जो 8,000 rpm पर 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 40 NM तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में 43 mm USD फोर्क्स मिलता है , जबकि, इसके पीछे प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक मौजूद है.
वहीं इसके ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 320 mm सिंगल डिस्क और रियर में 270 mm डिस्क दिया गया है
नई आरई हिमालयन के फीचर्स में इंटीग्रेटेड गूगल मैप्स, स्विचेबल रियर ABS, राइडिंग मोड्स, चारों ओर LED लाइटिंग, डबल पर्पज वाली वाली रियर टेल लाइट्स के साथ, 4 इंच का गोलाकार TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
जिसकी शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपए रखी गई है ! वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए 2.84 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है, जो कि 31 दिसंबर, 2023 की मध्यरात्रि तक वैलिड रहेगी .