Royal Enfield
की इस नई बाइक की कीमत का खुलासा
हिमालयन 450 का रॉयल एनफील्ड लवर्स लंबे समय से बाइक लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक के फीचर्स से पर्दा उठाया है।
जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को कंपनी अपनी इस नई बाइक हिमालयन 450 की कीमतों का ऐलान करने वाली है
बता दें Royal Enfield Himalayan 450 कंपनी की सिंगल सिलेंडर इंजन बाइक है, जिसमें एयर कूल्ड इंजन शामिल है
इस बाइक में 452 cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है । जो कि 40 hp तक की हाई पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
उम्मीद है कि इस बिग साइज बाइक में 825 और 845 mm की हाइट मिल सकती है
इस बाइक में गोली हेडलाइट मिलती हैं ! साथ ही बाइक में लंबे समय पर आरामदायक हैंडल बार मिलता है
Royal Enfield Himalayan 450 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाले है । साथ ही इसमें स्लिप असिस्ट क्लच मिलेगा , जो हाई स्पीड देने में मदद करता है
इसमें स्टाइलिश नया ट्विन-स्पार फ्रेम मिलने वाला है , जो इस बाइक को दिखने में और अट्रैक्टिव बनाएगा।
खराब रास्ते में स्मूथ सफर के लिए बाइक में ओपन-कारट्रिज यूएसडी फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे