Royal Enfield की यह स्टाइलिश बाइक देती है 41 की माइलेज
बाजार में रेट्रो लुक हाई एंड बाइक काफी पसंद की जा रही है। इसी सेगमेंट की Royal Enfield की मोटरसाइकिल है Meteor 350 बाइक .
इस स्मार्ट बाइक में 20.4 PS की पावर और 27 Nm तक का टॉर्क मिलता है
यह बिग साइज बाइक शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये एक्स शोरूम है। जिसमें 349 cc का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 6 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन के साथ मिलती है। जिसका टॉप मॉडल 2.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है
इस बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए है। Royal Enfield Meteor 350 का कुल 191 kg का वजन है। जिसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
यह बाइक 41.88 kmpl की माइलेज देती है। वहीं यह धांसू बाइक तीन जबरदस्त वेरिएंट Fireball, Stellar और Supernova में मिलती है।
Royal Enfield की इस शानदार बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Royal Enfield Meteor 350 के बाएं स्विचगियर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। साथ ही बाइक में एलईडी टेललाइट, हैलोजन हेडलाइट और गोला एलईडी डीआरएल मौजूद हैं।