रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के लॉन्चिंग से पहले ही हुई स्पॉट ये है खूबिया
हाल ही में शॉटगन 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.उम्मीद की जा रही की एनफील्ड शॉटगन 650 जल्द ही लांच होगी
उम्मीद है कि इसमें फ्रंट यूएसडी फोर्क्स, रियर ट्विन शॉक्स, हेडलाइट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कंपोनेंट मिल सकते है
इस मोटरसाइकिल में एक अलग हेडलाइट हाउसिंग मिलेगी , जो स्क्रैमब्लर 411 की तरह मेकेनिस्ट एल्यूमीनियम से बनी होगी
टेस्टिंग के दौरान देखीं फोटो से पता चलता है कि इसमें सिंगल सीट के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं
शॉटगन 650 में 648cc कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टार्क जनरेट करता है. जो की 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जुड़ा है
इसमें फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस मिल सकता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट करता है
उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है