Samsung ने लॉन्च किए 3 स्मार्टफोन ! मिलेगा Key Island

Samsung ने अपने लेटेस्ट A-Series के 3 स्मार्टफोन्स को वियतनाम में लॉन्च कर दिया है

जिनके नाम Galaxy A15 5G, Galaxy A15 4G और Galaxy A25 5G हैं

Galaxy A25, 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है, वहीं Galaxy A15 4जी और 5जी वेरिएंट में मिलता है

इन तीनों मॉडल्स में Key Island फीचर मिल रहा है, जिससे कि फोन को हैंडल करना आसान होगा.

Samsung Galaxy A15 के 4जी और 5जी वेरिएंट में समान फीचर्स मिलेंगे !  

Galaxy A15 में 6.5-इंच का S-AMOLED इन्फिनिटी-U नॉच डिस्प्ले मौजूद है !  यह डिस्प्ले 1080 x 2340 पिक्सल का फुल HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, और 800 निट्स तक ब्राइटनेस  मिलती है

Galaxy A15 में 13-MP  फ्रंट कैमरा है, इसके पीछे, फोन में 50-MP का मुख्य कैमरा, 5-MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2-MP का डेप्थ कैमरा मौजूद  है.

Samsung Galaxy A25 5G यह फोन 6.5-इंच के S-AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1,000 निट्स तक ब्राइटनेस देती हैं