Samsung Galaxy A05 और A05s अगले हफ्ते हो सकते हैं लॉन्च डिटेल आई सामने

सैमसंग अपने दो सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05 और A05s को अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च कर सकता है। बता दें यह दोनों फ़ोन ग्लोबल तौर पर पहले ही लांच हो चुके हैं

वहीं, अब लीक हुई जानकारी के मुताबिक अब इन स्मार्टफोंस की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज की जानकारी सामने आई है

एक पोस्ट के दौरान Samsung Galaxy A05 और A05s मोबाइल्स को अगले हफ्ते लॉन्च किए जाने की खबर सामने आ रही है 

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि Galaxy A05 का प्राइस 13,000 रुपये और A05s मोबाइल का प्राइस 15,000 रुपये होने की संभावना है।

लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह दोनों में फोंस में दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की उम्मीद है 

शेयर की गई जानकारी के मुताबिक यह फ़ोन्स बिना एडाप्टर के लॉन्च हो सकते हैं। इसके साथ ही इन दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी गई है।

बता दें Samsung Galaxy A05s में 6GB रैम+ 128GB  इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। साथ ही फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। जिसके जरिये  1टीबी तक का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

वही  Samsung Galaxy A05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50 MP  का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑटो फोकस के साथ और 2 MP का अन्य लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।