सैमसंग ने सितंबर के महोने में अपनी A05 सीरीज के तहत दो फोन पेश किये थे। जिसमें Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s शामिल थे
बता इसका A05s इंडिया में पहले ही पेश हो चूका है ! वहीं, अब कंपनी ने Galaxy A05 को भी उतार दिया गया है।
फ़ोन में खास बात यह है, इसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये से शुरू होती है। आइए,जानते है फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल के बारे में
Samsung Galaxy A05 मोबाइल में यूजर्स को 6.7 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। जिस पर 1600 X 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और और 16 मिलियन कलर का सपोर्ट मिलता है।
फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें मीडियाटेक जी85 प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 6GB तक रैम +128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिये 1TB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
फ़ोन में डुअल रियर कैमरा के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी और 2MP का अन्य लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है ।