50MP कैमरा वाला Samsung Galaxy A05s आया भारत, कीमत 14,999 रुपये
आखिरकार Samsung Galaxy A05s को बीते दिनों टीज़ करने के बाद आज कंपनी ने फोन प्राइस को पेश कर दिया है । कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये स्मार्टफोन को भारत में पेश कर दिया है
Samsung Galaxy A05s में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है
यह फोन तीन कलर ऑप्शन : Light Violet, Light Green और Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध है
Samsung Galaxy A05s एंड्रॉयड 13 पर काम करता है, प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है
यह स्मार्टफोन 6GB रैम मैमोरी के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन में रैम प्लस फीचर से मौजूद जो कि फोन को 12GB तक की रैम पावर देता है।
इसके अलावा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदत से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 50 MP वाइड एंगल लेंस के साथ 2 MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ सेंसर मौजूद है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फ़ोन में 5,000एमएएच बैटरी मौजूद है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गयी है