लीक हुई Samsung Galaxy A15 की फोटोज,मिल सकता है ट्रिपल कैमरा सेटअप

सैमसंग अपने बजट रेंज पोर्टफोलियो में अपना नया स्मार्टफोन जोड़ सकता है। कंपनी Galaxy A14 के अपग्रेड के तौर पर अपना  नया मोबाइल Samsung Galaxy A15 पेश कर सकती है।

दरअसल इस डिवाइस के एक इमेज को ट्विस्टर द्वारा शेयर किया है। जिसको देखें के बाद लगता है कि फ़ोन का ऐलान जल्द हो सकता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिवाइस का नाम Samsung Galaxy A15 हो सकता है।

इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।  साथ ही एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलता है । हालांकि फोन में किस तरह के लेंस होंगे ,इसका खुलासा होना अभी बाकी है!

Samsung Galaxy A14 मोबाइल में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। जो कि  90Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 का पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है 

इस फ़ोन में  8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद  है। साथ ही  कंपनी ने इसमें रैम प्लस फीचर भी दिया हुआ  है। जिसके जरिये रैम बढ़ाई जा सकती है।

Samsung Galaxy A14 में  5000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है 

अगर इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्राइड 13 पर पर चलता है