सैमसंग ने अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढाते हुए अपने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं
फोंस को Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G नाम से मिड बजट रेंज पेश किया गया है।
फ़ोन के 8GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। वहीं मोबाइल का 8GB रैम +256 जीबी मॉडल कींमत 29,999 रुपये रखी गई है।
Galaxy A15 5Gफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। वहीं इस पर 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट सहित 1000निट्स ब्राइटनेस शामिल है।
फोन में ब्रांड ने प्रोसेसिंग के लिए 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बेस्ड सैमसंग एक्सिनोस 1280 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉड स्पीड पर चलता है।
Samsung Galaxy A25 5G फोन में एलइडी फ्लैश, ओआईएस के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 MP वहीं 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है, जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।