6,000mAh बैटरी के साथ आया यह धाकड़ Samsung 5G Phone स्मार्टफोन

सैमसंग ने जुलाई 2023 में अपनी ‘एम’ सीरीज़ के तहत मिडबजट फोन Samsung Galaxy M34 5G को भारत में लॉन्च किया था। 

इस फ़ोन को  6GB RAM और 8GB RAM में पेश किया गया था ! यह दोनों ही वेरिएंट 128GB Storage सपोर्ट के साथ मिलते है ! लेकिन अब कंपनी ने इस फ़ोन का एक और नया 256GB Storage वेरिएंट भी बाजार में पेश कर दिया है

बता दें  Samsung Galaxy M34 5G फोन के नए वेरिएंट की बात करें तो इसमें 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसकी  प्राइस 24,499 रुपये है।

वहीं पहले लॉन्च हुए  8GB+128GB वेरिएंट की कींमत 18,499 रुपये और इसके  6GB+128GB वेरिएंट कींमत 16,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा इन दिनों सैमसंग अपने इस फोन पर 1,500 रुपये का बैंक छुट भी दे रही है 

फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले मौजूद  है। जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलक्ति है । साथ ही  इस डिस्प्ले पर 1000निट्स ब्राइटनेस और विविड बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस है 

स्क्रीन 

Samsung Galaxy M34 5G फोन में 8GB  रैम प्लस फीचर मिलता है। जिसकी मदद से इसकी फिजिकल 8GB रैम में 8GB वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

मैमोरी

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ  इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 MP प्राइमरी सेंसर,  8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 MP मैक्रो सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल 13 MP का सेल्फी सेंसर मौजूद  है।

कैमरा

Samsung Galaxy M34 5G में तगड़ी 6,000एमएएच की  बैटरी मिलती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलती है

बैटरी