धुआँधार Samsung Galaxy S23 FE स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

सैमसंग ने 4 अक्टूबर को अपनी Galaxy S23 सीरीज का फैन एडिशन मोबाइल भारत में पेश किया था । वहीं, अब दिवाली के दौरान कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशनSamsung Galaxy S23 FE Special Edition पेश किया है

सैमसंग ने अपने इस स्पेशल एडिशन मोबाइल को आधिकारिक वेबसाइट पर Indigo और Tangerine जैसे दो नए कलर ऑप्शन में  लिस्ट किया  है।

आप इस  स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और अन्य आउटलेट से खरीद सकते है ।

इस डिवाइस के 8GB रैम +128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये  है। जबकि इसके 8GB रैम +256जीबी मॉडल 64,999 रुपये है

बता दें Galaxy S23 FE Special Edition पर 10,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जो एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध है।

फ़ोन में 6.4 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। जो 20Hz रिफ्रेश रेट, 1450 निट्स ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन के साथ आता है'

डिस्प्ले

नया स्पेशल एडिशन फोन तगड़े Exynos 2200 चिसपेट पर काम करता है ।जिसमे एक्सक्लिप्स 920 जीपीयू लगाया गया है।

प्रोसेसर

 डाटा स्टोर करने के लिए यह 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी तथा 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है

स्टोरेज

स्मार्टफोन में  ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी, 8MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस और 12MP 123 डिग्री अल्ट्रावाइड मौजूद है। वहीं, फ़ोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता  है

कैमरा