लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक 

सैमसंग अपने एस-सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है । पहले इन स्मार्टफोन को नए साल 2024 में लांच करने की खबर आ रही थी 

अब Samsung Galaxy S24 के लीक हुये  रेंडर्स और वीडियो सामने आये है। जिसमें फोन का डिजाइन और लुक देखने को मिलता है

इसमें खास बात यह ही की फोन में अल्ट्रावाइड बैंड या UWB एंटीना नज़र आया है । रिपोर्ट के मुताबिक यह गैलेक्सी एस सीरीज में पहली बार हो सकता है

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखा है । हालांकि एलईडी फ्लैश की जगह थोड़ी सी अलग दिखती है

लीक के मुताबिक डिवाइस व्हाइट कलर में देखा गया है, जिस पर मैट फिनिश मिलता है

Galaxy S24 स्मार्टफोन में डायनेमिक M13 एमोलेड LTPO पैनल मिलने की उम्मीद है । जो 120 रिफ्रेश रेट साथ आ सकता है

Samsung Galaxy S24 में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है 

Galaxy S24 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी, 12 MP का अल्ट्रा वाइड और 10 MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है । वहीं, इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा लेंस मिलने की उम्मीद है