दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S24 Plus हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में  साल की सबसे प्रीमियम Galaxy S24 सीरीज पेश कर दिया  है

इवेंट में Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra जैसे तीन मॉडल पेश हैं

Samsung Galaxy S24 Plus मोबाइल में 6.7 इंच का QHD+डयनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले मौजूद है। जिस पर 120Hz तक का शानदार रिफ्रेश रेट मिलता है।

डिस्प्ले

मोबाइल को चलाने के लिए Exynos 2400 चिपसेट का उपयोग किया गया है। यह 3.19 गीगाहर्टज की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता हैं 

प्रोसेसर

 डाटा स्टोर करने के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। इसमें  12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज मिलती है।

स्टोरेज

Samsung Galaxy S24 Plus ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50 MP  F1.8, FOV 85˚ का कैमरा और  10 MP  कैमरा और 12 MP का F2.2, FOV 120˚ अल्ट्रा वाइड कैमरा लगा हुआ है। वहीं फ्रंट में 12 MP का कैमरा दिया है।

कैमरा

Samsung Galaxy S24 Plus फोन को चलाने के लिए डिवाइस में लंबी चलने वाली 4900एमएएच बैटरी  दी गई है। 

बैटरी

Samsung Galaxy S24 Plus लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है, इसके साथ यह One UI 6.1 पर रन करता है । यही नहीं डिवाइस में 7 साल के ओएस अपग्रेड और 7 साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे।

ओएस