सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 और टैब A9+ भारत में हुए लॉन्च, ढेरसार खूबियां

सैंमसंग ने अपने Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है।

आप इन दोनों टैबलेट को आज से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन प्री-बुक कर सकते हैं। साथ ही अगले 2 दिनों में कंपनी इनकी शिपिंग भी शुरू कर सकती है।

Samsung Galaxy Tab A9 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.7 इन की डिस्प्ले मौजूद है, जबकि Galaxy Tab A9+ में 11 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है

Samsung Galaxy Tab A9 और Galaxy Tab A9+ में सेल्फी के लिए 2MP और 5MP का कैमरा मौजूद है, साथ ही दोनों टैबलेट के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy Tab A9 में मीडियाटेक हेलिओ G99 और Samsung Galaxy Tab A9 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है।

बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy Tab A9 में 5,100mAh की बैटरी मौजूद है जबकि Galaxy Tab A9+ में 7,040mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

इसके अलावा गैलेक्सी टैब A9 के 4GB+64GB स्टोरेज की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गयी है।

और इसके  4GB+64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई+4G वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है।

वही  Galaxy Tab A9+ के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरिएंट की कींमत 20,999 रुपये है जबकि 4GB+64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई+5G वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये रखी गयी है