त्यौहार पर मिल रहा तोहफा  Samsung ने  4 मोबाइल के प्राइस कम किए 

सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है । जिसमे  एक साथ 4 स्मार्टफोन मॉडल्स की कीमतें काम कर दी है

बता दें Samsung ने अपने  Galaxy M04, Galaxy F04, Galaxy M13 और Galaxy F13 की कींमत कम कर दी है

Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को केवल 6,499 रुपये में खरीद सकते है। जिसमे 8GB RAM Plus फीचर मौजूद है जो फोन को 12जीबी रैम की पावर देता है

इसके अलावा Samsung Galaxy F04 मोबाइल फोन भी आप  6,499 रुपये शुरूआती प्राइस पर खरीद सकते  है। इस फ़ोन के फीचर्स  भी काफी हद तक गैलेक्सी एम04 के सामान ही है

Samsung Galaxy M13 इस फ़ोन को सैमसंग की स्कीम के तहत सिर्फ 9,199 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते है। जिसमे 6,000mAh की दमदार बैटरी है वही फोन में  50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है

Samsung Galaxy F13 सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर काम करता है  जो  रैम प्लस फीचर से लैस है जिसके तहत फिजिकल रैम में 8जीबी रैम बढ़ायी जा सकती है

सैमसंग की यह स्कीम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगी । गैलेक्सी एम सीरीज़ का ऑफर अमेजन पर मिलेगा और   गैलेक्सी एफ सीरीज़ ऑफर  फ्लिपकार्ट पर मिलेगा 

हालांकि सैमसंग ने अभी ऑफर्स  की लास्ट डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है