आखिर रेलवे स्टेशन पर सुनाई देने वाली आवाज़
"यात्रीगण कृपया ध्यान दें"
किसकी है?
आपने अक्सर सुना होगा कि हर रेलवे स्टेशन पर एक आवाज गूंजती है,
"
यात्रीगण कृपया ध्यान दें"
हम जो बचपन से यह आवाज़ सुनते आ रहे हैं, वह आवाज़ है सरला चौधरी जी की हैं
सरला चौधरी जी ने साल 1982 में रेलवे में एनाउंस के पद पर अप्लाई किया था
उस समय कंप्यूटर न होने के वजह से उन्हें अलग अलग स्टेशन पर जाकर एनाउंस रिकॉर्ड करना होता था
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था की उनके एक रिकॉर्डिंग के 2 से 3 दिन का टाइम लगता था
हालांकि सरला चौधरी करीब 12 साल पहले एनाउंसमेंट का काम छोड़ OHE विभाग में कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हो गई।
सरला चौधरी कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी होती है कि लोग बिना देखे उनकी आवाज की तारीफ करते हैं।