पिछले महीने स्कोडा इंडिया ने देश में 15.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर स्लाविया के मैट इडिशन को लॉन्च किया था।
अब कार निर्माता ने इस सिडैन के एलिगेंस वेरीएंट को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती क़ीमत 17.52 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई हैं
बता दें एलिगेंस वेरीएंट टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम के ऊपर का मॉडल है और मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प में मिलता है।
कार में नए एलिगेंस वेरीएंट में ग्लॉस ब्लैक इक्सटीरियर रंग, क्रोम सराउंडस के साथ आगे ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, पिलर पर 'एलिगेंस' बैज और क्रोम-फ़िनिश डोर हैंडल्स व विंडो गार्निश जैसे एडवांस फ़ीचर्स शामिल हैं।
साथ ही इसमें पडल लैम्प्स, 'स्लाविया' अक्षर के साथ स्कफ़ प्लेट्स, तकियों और नेक रेस्ट पर 'एलिगेंस' अक्षर और एलूमिनियम पैडल्स जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा स्लाविया एलिगेंस में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 148bhp का पावर और 250Nm तक का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।
स्कोडा स्लाविया एलिगेंस इडिशन एमटी की कींमत 17,52,000 रुपए और स्कोडा स्लाविया एलिगेंस इडिशन एटी की कींमत 18,92,000 रुपए हैं