अब अंडरवियर खोल देगा सबके राज ! इंटेलिजेंस की ये गजब की तकनीक
आज के इस टेक यूग में कुछ ऐसी तकनीक आती रहती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है
अमेरिकी सरकार की ओर से ऐसा अंडरवियर लाया जा रहा है जो एक तरह का सर्विलांसर होगा
अमेरिकी सरकार स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट पैंट और अंडवियर बना रही है। जिसके के जरिए वीडियो, ऑडियो और लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे।
इतना ही नहीं इस अंडरवियर को नॉर्मल कपड़ों की तरह ही आसानीसे धोया जा सकता है
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसके लिए डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस द्वारा एक्टिव स्मार्ट टेक्सटाइल (AST) में सबसे बड़ा निवेश किया गया है
Smart Underwear को सिक्योरिटी और डिफेंस के लिए बनाया जा रहा है जिसमे स्मार्ट शर्ट, स्मार्ट पैंट और अंडवियर जैसे रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग शामिल है
फिलहाल, इसे लाने के लिए काम चल रहा है, लेकिन इसके बारें में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।