100 शहरों में मनेगा शाहरुख का बर्थ डे, गरीबों में बटेंगे कंबल और राशन

एक नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर भी उनके फैन क्लब कुछ अनोखे अंदाज में काम कर रहे है

बॉलीवुड वर्ल्ड वाइड के मुताबिक  बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों  में से एक शाहरुख खान के फैन क्लबों ने दुनियाभर में कुछ खास तैयारियां की है

दरअसल यह साल शाहरुख के लिए बहुत ही खास रहा है, और 2023 इसी साल उनकी दो फिल्में पठान और जवान दोनों ने हजार-हजार करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया.

रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान का जन्मदिन भारत के 100 से अधिक शहरों और 25 से ज्यादा देशों में मनाने की तैयारी चल रही है.

बता दें शाहरुख के सबसे बड़े फैन क्लबों में शुमार एसआरके यूनिवर्स ने चैरिटी से लेकर सेलिब्रेशन तक की पूरी प्लानिंग कर ली है

इसके अलावा इनमें एक आदिवासी गांव में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच और भोजन वितरण भी किया जायेगा

इसके बाद झुग्गियों में आवश्यक राशन सामग्री का भी वितरण भी किया जाने वाला है .

साथ ही अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में बच्चों-बुजुर्गों को जरूरत की चीजें बांटने का कार्यक्रम भी SRK के जन्मदिन पर किया जायेगा

बता दें  शाहरुख के फैंस इस दिन एसआरके डे (SRK DAY) के रूप में मना रहे हैं