Suzuki की यह स्मार्ट स्कूटर देती है  52 की माइलेज, कींमत  82201 रुपये 

न्यू जेनरेशन को स्टाइलिश लुक में  सुजुकी की यह Suzuki Access 125  एक पेट्रोल स्कूटर है, जो 52.45 kmpl की हाई माइलेज देता है 

Suzuki Access 125 र के अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक मौजूद है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

इस डैशिंग लुक स्कूटर में 124 cc का दमदार इंजन मौजूद है। यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 60 kmph तक की तेज स्पीड पकड़ लेता है। 

सुजुकी का यह जबरदस्त स्कूटर बाजार में तीन वेरिएंट Standard, Special और Connect Edition  के साथ आता  है।

Suzuki Access 125 हाई स्पीड स्कूटर  92 km/h की टॉप स्पीड देता है। साथ ही इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है

इस धांसू स्कूटर में 16 कलर ऑप्शन के साथ मिलती हैं। साथ ही इसमें कर्वी बॉडी पैनल दिए गए हैं। 

बता दे  Suzuki Access 125 में 8.5 bhp की पावर मिलती है, जिसमे  एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।