मारुति  सुजुकी की eWX इलेक्ट्रिक SUV होगी लॉन्च 

मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के अपडेटेड एडिशन के साथ के साथ एंट्री कर ली है ! जिसे इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था.

कंपनी ने कहा है कि अपडेटेड eWX कॉन्सेप्ट इस महीने के अंत में आगामी जापान मोबिलिटी शो में अपनी शुरुआत करने वाला है 

बता दें कि मारुति सुजुकी ने  इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अभी तक कोई भी कार पेश नहीं की है. साथ ही कंपनी ऑटोमेकर वैगनआर का नया एडिशन भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है 

इस मारुति सुजुकी की eWX कॉन्सेप्ट की लंबाई 4,300 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है

हालांकि ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी का अपडेटेड एडिशन मामूली स्टाइलिंग बदलावों के साथ आता है. जिसमे एलईडी लाइट्स और प्रोडक्शन-स्पेक विंग मिरर में बदलाव किये है

उम्मीद की जा रही है कि यह डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ मिलेगी , जो पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक सिंगल फ्रीस्टैंडिंग यूनिट में जुडी होगी

इसके अलावा, कार के केबिन के अंदर एक फ्लैट-बॉटम स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील, रोटरी डायल और टच पैनल होने की उम्मीद की है.

eWX इलेक्ट्रिक SUV में 60 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है . हालांकि, सेल केमिकल साइंस की अभी की अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है