नौकरियों की होगी बारिश ! Tata खोलेगा देश की सबसे बड़ी iPhone फैक्टरी

Apple का पूरा फोकस भारत पर है, वो भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना चाहता है.

इसका फायदा उठाने के लिए टाटा ग्रुप  भारत में नया आईफोन असेंबल प्लांट लगाने के लिए प्लान  कर रहा है

बता दें यह भारत का सबसे बड़े प्लांट में से एक होने वाला हैं !  

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार , टाटा ग्रुप तमिलनाडु के होसुल में असेंबली प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लांट में करीब 20 असेंबली लाइन होंगी और 2 साल के अंदर 50 हजार नौकरियां क्रिएट करने की तैयारी कर रहा हैं .

उम्मीद है कि टारगेट है कि साइट को 12 से 18 महीने में ऑपरेशनल कर दिया हैं

अगर प्लांट बनता है तो ऐप्पल को फायदा होगा, क्योंकि सप्लाई चेन को स्थानीय बनाने और टाटा के साथ पार्टनरशिप को मजबूती मिलेगी.

बता दें, ऐप्पल की आईफोन फैक्टरी पहले से ही कर्नाटक में मौजूद है, जिसको अभी  टाटा ने खरीद लिया है.