टाटा ने Tata Nexon Facelift वर्जन को बेहतरीन फीचर्स के साथ किया लांच

आखिरकार भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग compact Suv Tata Nexon के Facelift वर्जन को लॉन्च कर दिया है

इस नए वर्जन अब स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप उपलब्ध है। इसके अलावा इसके ग्रिल सेक्शन पर टाटा का लोगो भी दिया गया है

कार हेडलाइट्स के नीचे की ओर एक बड़ा ग्रिल मिलता है जिसको एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा  है

Tata Nexon Facelift की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1804 मिमी, और इसकी ऊंचाई 1620 मिमी है। जिसका व्हीलबेस 2498 मिमी है

Tata Nexon Facelift  में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है इसके अलावा दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है

कार में 6 एयरबैग,  360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर,  ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मौजूद है

Tata Nexon Facelift में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मौजूद है। जो 5 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एमटी और 7 स्पीड डुएल क्लच गियरबॉक्स से लैस है

कार का पेट्रोल इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके 1.2 लीटर पेट्रोल MT  स्मार्ट की कीमत 8,09,990, स्मार्ट+ की कीमत - 9,09,990, प्योर- 9,69,990, क्रिएटिव -10,99,990,क्रिएटिव+11,69,990,   की कीमत है।