टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी Tata Nexon का हाल ही में अपना नया अपडेट वर्जन लॉन्च आकर दिया है ! बता दे टाटा की यह नयी इलेक्ट्रिक, सीएनजी डीजल और पेट्रोल तीनों वर्जन में मिलती है
इस कार की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम है। साथ ही इस कार का डीजल वर्जन अधिकतम 24.08 kmpl तक की माइलेज देता है
बात दें जानकारी के मुताबिक सिंतबर 2023 में टाटा नेक्सन के कुल 15,325 यूनिट्स की सेल हो चुकी है । जबकि इसे टक्कर देने वाली मारुति ब्रेजा की कुल 15001 यूनिट्स और वही हुंडई क्रेटा की कुल 12717 यूनिट्स की सेल हो चुकी है
इस कार में 382 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मौजूद है। इस टाटा नेक्सन का टॉप मॉडल 15.50 लाख एक्स शोरूम में आता है
Tata Nexon में चार वेरिएंट आते है जिसमे Smart, Pure, Creative और Fearless शामिल हैं। साथ ही कार में सात कलर ऑप्शन मिलते है ! यह कंपनी की 5 सीटर कार है
यह कार 208 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे की इस कार को कम जगह से मोड़ा और कंट्रोल किया जा सकता है
इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पेट्रोल पर 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
Tata Nexon कार का डीजल इंजन 115 PS की पावर देता है जो 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है