Tata लेकर आया इलेक्ट्रिक कारों का ‘बादशाह ’ मिलती है  400 km की रेंज 

दरअसल, टाटा की Tata Sierra जिसका कंपनी ईवी वर्जन के तैयारी में है  यह कंपनी की 5 सीटर कार है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह कार कंपनी की फॉर सीट लॉन्ज और जिपट्रोन पावरट्रेन पर बना रही है 

आपके जानकारी के लिए बता दें  यह कार पहली बार साल 1995 में टाटा ने लॉन्च की थी।

नई Sierra में LED हेडलैंप्स और टेल लाइट मिलने की बात कही जा रही है. बता दें  इस कार का ओल्ड वर्जन कंपनी ने साल 2005 में बंद कर दिया था

इसके अलावा कार में एयरबैग और एलईडी लाइट मिलेंगे । इसके अलावा कार में बड़े अलॉय व्हील के साथ मोनोटोन और डुअल कलर का ऑप्शन मिल सकते है 

बता दे  ADAS से कार में ड्राइव करते समय ध्यान भटकने पर चालक को अलर्ट करता है। जिससे सड़क हादसे से बचा जा सकता है